image: Dehradun Online Casino Party Busted

देहरादून के रिजॉर्ट में धड़ल्ले से चल रही थी कसीनो पार्टी, पुलिस ने 26 लोगों को पकड़ा

इस दौरान पुलिस ने 2.50 लाख के कसीनो काइंस और एक लाख रुपये की नगदी बरामद की। 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Jun 16 2022 7:28PM, Writer:कोमल नेगी

देवभूमि के रूप में विख्यात उत्तराखंड को कुछ लोगों ने अय्याशी का अड्डा बना दिया है।

Dehradun Online Casino Party Busted

यहां स्पा के नाम पर जिस्मफरोशी हो रही है। खुलेआम स्मैक बेची जा रही है। अब देहरादून में ऑनलाइन कसीनो पार्टी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। यहां सहसपुर थाने की पुलिस ने एक रिजॉर्ट में चल रही ऑनलाइन कसीनो पार्टी पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 2.50 लाख के कसीनो काइंस और एक लाख रुपये की नगदी बरामद की। इस मामले में पुलिस ने 26 लोगों को हिरासत में भी लिया है। विकासनगर में पुलिस को संजीवनी रिजॉर्ट में कसीनो पार्टी होने की सूचना मिली थी। आगे पढ़िए

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान मौके से 2.50 लाख के कसीनो काइंस मिले, एक लाख रुपये की नकदी भी मिली है। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट से 26 लोगों को पकड़ा गया है, इनसे पूछताछ की जा रही है। यहां आपको कसीनो के बारे में भी बताते हैं। कसीनो को जुआ घर बोला जाता हैं। कसीनो एक ऐसी सुविधा है जो कुछ प्रकार की जुआ गतिविधियों को समायोजित करती है। कैसीनो में अक्सर उच्च श्रेणी के व्यवसायी जुआ खेलने आते हैं। लोग अलग-अलग तरीके अपनाकर जुआ और कसीनो चलाते हैं। जुए के खेल में अब तकनीक का भी खूब इस्तेमाल होने लगा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home