उत्तराखंड: वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट हब बनेगी टिहरी झील,जानिए 2030 लाख डॉलर के प्रोजक्ट की खूबियां
परियोजना का उद्देश्य टिहरी को उत्तराखंड के ब्रांड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।
Jun 17 2022 6:08PM, Writer:कोमल नेगी
टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किए जाने की तैयारी है।
Tehri Lake to become brand tourist destination of Uttarakhand
इसके लिए राज्य सरकार ने बहुपक्षीय बैंकों की मदद से टिहरी झील और उसके आसपास के इलाके का विकास करने की योजना तैयार की है। योजना को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना के तहत राज्य सरकार को डेवलपमेंट बैंक तथा ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से कुल 2030 लाख अमेरिकी डॉलर का ऋण मिलेगा। जिससे नई टिहरी, तिवाड़ गांव, डोबरा चांठी, टिहरी झील तथा मदन नेगी को कलस्टरों के रूप में विकसित किया जाएगा। टिहरी झील में चार जगहों पर वाटर स्पोर्ट्स संबंधी केंद्र, टेंट कॉलोनी, पर्यटन रोड, होम स्टे, मल्टीलेवल कार पार्किंग, मनोरंजन कांप्लेक्स, एक्वैटिक कांप्लेक्स, पंचकर्म केंद्र और 3 स्टार होटल बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट को लेकर एडीबी की टीम जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेगी। परियोजना का उद्देश्य टिहरी को उत्तराखंड के ब्रांड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है। प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष तौर पर लगभग 40 हजार और परोक्ष रूप से लगभग दो लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना ग्रामीण क्षेत्र को आर्गेनिक होमस्टे के रूप में विकसित किया जाएगा। परियोजना में स्वास्थ्य व स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सेनिटेशन की व्यवस्था का प्रस्ताव भी है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य सरकार ने वित्त मंत्रालय के समक्ष इस परियोजना का संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसमें टिहरी में पर्यटन अवस्थापना एवं सुविधाओं के विकास के साथ-साथ झील के चारों ओर एक रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। प्रस्ताव को नीति आयोग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के समर्थन के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड सरकार टिहरी को स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ एक वैकल्पिक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना चाहती है।