पीएम मोदी के हाथ लगी सबसे ताकतवर तोप... पाकिस्तान की अभी से हालत पतली !
Apr 24 2017 2:18PM, Writer:मीत
देश की सेना को अगले साल अपनी पहली मेड इन इंडिया सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर मिल जाएगी। खबर है कि देश की बड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने साउथ कोरिया की कंपनी हनवा टेकविन के साथ मिलकर एक डील फािनल कर ली है। लार्सन एंड टर्बो अब सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर तोपों का निर्माण भारत में ही करेगा। सैन्य अधिकारियों का मानना है पाकिस्तान को मात देने के लिए भारतीय सेना को तत्काल ही इस तोप की जरूरत है। उधर बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इस खबर के बाद से हंगामा मचा हुआ है। पाक के पास इस तोप का कोई भी तोड़ नहीं है। इस बीच एल ऐंड टी ने ऐलान किया है कि उसने करीब 100 होवित्जर तोप तैयार करने के लिए साउथ कोरिया से डील फाइनल कर दी है। कंपनी को आर्मी से ऑर्डर भी मिल चुका है। अब माना जा रहा है कि देश की सेना के पास जल्द ही 100 होवित्जर तोपों को जखीरा होगा। पहले चरण के में 100 तोप तैयार की जानी है, जिनका बजट 4,500 करोड़ रुपये का है।
हालांकि आने वाले कुछ सालों में सेना में इन तोपों की संख्या और ज्यादा बढ़ाई जा सकती है। आपको बता दें कि होवित्जर तोप तेजी से मूव करती है और इन तोपों को बॉर्डर पर तैनात किया जाता है। बताया जा रहा है कि पहली 10 होवित्जर तोपों का निर्माण पुणे के नजदीक तालेगांव वाले प्लांट में होगा। एल एंड टी का कहना है कि उन्होंने एक ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग लाइन तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एल एंड टी का कहना है कि कंपनी तोपों का भी परीक्षण करेगी। होवित्जर तोपों को दुनिया की सबसे मारक तोपों में से एक कहा जाता है। अगर ये तोप भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो गई तो माना जा रहा है कि ये सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट में सबसे टॉप पर होगी। उधर पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देने के लिए देश की सेना के पास सबसे खतरनाक हथियार होगा।
खास बात ये होगी कि ये तोप मेक इन इंडिया होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तोप में 50 फीसदी से ज्यागा सामग्री स्वदेशी होगी। इस तोप के साथ ही भारतीय मार्केट को भी शानदार बूम मिलेगा। अगर सारे प्रयोग फिट रहते हैं तो माना जा रहा है कि विदेशों में भी भारत इस तोप की सप्लाई कर सकेगा। कहा जा रहा है कि इस तोप को खासतौर पर भारत की स्थितियों के हिसाब से बनाया गया है। खबर है कि इस तोप को भारत की पश्चिमी बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। इस तरह से भारतीय सेना पाकिस्तान को मात दे सकेगी। इसके अलावा इस तोप को अफगानिस्तान की आर्मी को भी सप्लाई किया जा सकेगा। इस तरह से पाकिस्तान को दो तरफ से घेरने में भारत को कामयाबी मिल सकेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान से निपटने के लिए आर्टिलरी सिस्टम्स को हासिल करने की तैयारी कर रही है। होवित्जर बेहद मोबाइल है और खास बात ये है कि इसकी स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।