उत्तराखंड: एक IAS अफसर के पास कहां से आई बेशुमार धन-दौलत? विजिलेंस टीम के भी उड़े होश
आईएएस रामविलास ने गांव में एक आलीशान मकान भी बनवाया है, जिस पर पंचायत घर का बोर्ड लगा है।
Jun 25 2022 3:56PM, Writer:कोमल नेगी
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार आईएएस रामविलास यादव की गिरफ्तारी हो गई।
IAS Ram Vilas Yadav case update
विजिलेंस की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन आईएएस रामविलास ऐसे-ऐसे जवाब दे रहे हैं, जो किसी का भी दिमाग चकरा दें। पहले तो यादव सवालों का जवाब देने को ही राजी नहीं हुए। जब उनसे खातों में जमा पैसों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह पैसा कौन उनके खातों में जमा करता है। बहुत से लोगों को मेरा खाता नंबर पता है जिसका मन करता है वह जमा कर देता है। विजिलेंस ने जब उनकी आय को जोड़ा, तो वो करीब 50 लाख रुपये की पाई गई, जबकि उनकी संपत्तियां करीब ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा की हैं। यादव की एक 70 लाख रुपये की एफडी है। इसके अलावा उनकी बेटी के खाते में भी 15 लाख रुपये हैं।
उनकी पत्नी के नाम से संचालित स्कूल में भी हाल ही में लाखों रुपये का सामान लगवाया गया है। जब उनकी आय के स्रोत पूछे जाते हैं, तो वह खेती को स्रोत बताते हैं, जबकि उनके गांव में केवल 10 बीघा पैतृक जमीन है। इसमें वह कोई भी फसल उगाते हैं, तो इतनी बड़ी आय नहीं हो सकती। रामविलास के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों गांव में छापेमारी के दौरान उनकी जमीन पर एक आलीशान मकान बना मिला, लेकिन इस मकान पर पंचायत घर लिखा हुआ था। इस मकान के लिए पैसा कहां से आया, यादव ने इस बारे में भी कुछ नहीं बताया। खेती को आय का स्त्रोत बताने वाले आईएएस यादव फसल बेचने के कागजात और अन्य कोई साक्ष्य भी नहीं दिखा पाए। उनके जवाबों से विजिलेंस अधिकारियों का दिमाग चकरा गया। विजिलेंस अधिकारी सवालों पर सवाल दाग रहे हैं, लेकिन यादव अफसरों को अपनी संपत्ति को लेकर सही-सही जानकारी नहीं दे रहे।