देहरादून की अंजना का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन, पिता लगाते हैं सब्जियों की ठेली
देहरादून की अंजना थापा का भारतीय महिला फुटबाल टीम में हुआ चयन, पिता लगाते हैं सब्जी की ठेली, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी शुभकामनायें
Jun 26 2022 7:23PM, Writer:कोमल नेगी
हरादून के गलज्वाड़ी, इंदिरानगर निवासी मन बहादुर थापा की पुत्री अंजना थापा ने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ पाने के लिए तीव्र इच्छा हो तो मुश्किलें और परिस्थितियां आड़े नहीं आतीं।
Dehradun Anjana Thapa selection Indian football team
देहरादून की होनहार बेटी अंजना थापा का चयन भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ( अंडर 20 ) में हुआ है। आज अंजना थापा ने स्थानीय विधायक तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके शिविर कार्यालय में भेंट की। अंजना थापा राष्ट्रीय टीम के साथ उड़ीसा में कैम्प करके आई हैं। देहरादून की अंजना थापा ने दो महीने के कठिन कैंप को सफलता से पूरा करने के बाद भारत की अंडर 20 महिला फुटबाल टीम में जगह बना ली है। अंजना के पिता गढ़ी कैंट में सब्जी की ठेली लगाते हैं। दून के बसंत विहार स्थित फुटबाल अकादमी से अंजना ने पांच साल फुटबाल के गुर सीखे हैं। आगे पढ़िए
अंजना के कोच रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि गढ़ी के गल्जवाड़ी की अंजना करीब पांच साल तक उनकी अकादमी में कोचिंग लेती रही। अंजना ने अंडर 20 भारतीय महिला टीम का झारखंड में चला दो माह लम्बा कठिन कैंप पूरा कर लिया है। वीरेन्द्र रावत के अनुसार अंजना के परिवार ने अंजना को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बड़ा संघर्ष किया है। आर्थिक रूप से सक्षम न होने के बावजूद भी अंजना के लिए फुटबाल किट, जूते, ड्रेस के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए जरुरी हौंसला भी उन्होंने दिया।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अंजना को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे राज्य में एक से बढ़ कर एक प्रतिभाएं हैं। अंजना ने देहरादून क्षेत्र के साथ-साथ राज्य का नाम भी रोशन भी किया है।