image: Swimming pool opened at Haldwani International Stadium

उत्तराखंड में खुला इंटरनेशनल स्टेडियम का स्विमिंग पूल, अब तैराकी में बनाइए करियर..पढ़िए डिटेल्स

हल्द्वानी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्विमिंग करने से पहले तैराकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आगे जानिए पूरी डिटेल
Jun 26 2022 9:29PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

तैराकी में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।

Haldwani International Stadium Swimming pool opened

हल्द्वानी के गौलापार में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में स्थित स्विमिंग पूल को तैराकी के लिए खोल दिया गया है। अगर आप स्विमिंग सीखना चाहते हैं या फिर इस क्षेत्र में करियर बनाने का मन है तो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम चले आइए। स्विमिंग पूल में ट्रेनिंग के लिए क्या नियम हैं और फीस कितनी है, ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। सबसे जरूरी बात ये है कि यहां केवल 12 साल से ऊपर के बच्चों को एंट्री मिलेगी। आप जिला खेल कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर तैराकी सीखने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़िए

हल्द्वानी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्विमिंग करने से पहले तैराकों को पंजीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रायल होगा। तैराकी के लिए ट्रायल शुरू हो गए हैं। ट्रायल देने वाले खिलाड़ी अपना आवेदन फार्म दोपहर दो बजे तक हल्द्वानी स्टेडियम में जमा करा सकते हैं। ट्रायल में सफल होने के बाद ही स्विमिंग पूल में एंट्री मिलेगी। स्टेडियम में मौजूद स्विमिंग पूल की गहराई पांच फिट से अधिक होने पर 12 साल से ऊपर के बच्चों को ही ट्रायल का मौका दिया गया है। यहां स्विमिंग पूल के फॉर्म की कीमत 10 रुपये है। वहीं इसकी मासिक फीस 800 रुपये है। राष्ट्रीय स्तर के तैराकों के लिए यह पूरी तरह निःशुल्क है। ये पूल सुबह 7 बजे से 11 बजे और फिर शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा। ट्रायल लेने की जिम्मेदारी जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी को दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home