नैनीताल जाने वाले अलर्ट रहें, भारी बारिश से कई जगह आया मलबा..4 घंटे बंद रहा हाईवे
नैनीताल में कई स्थानों पर भारी बारिश,पहाड़ी से आया मलबा, चार घंटे बंद रहा हल्द्वानी हाईवे…पढ़िए पूरी खबर
Jun 28 2022 4:44PM, Writer:कोमल नेगी
नैनीताल में सुबह से हो रही बारिश ने जनजीवन तहस नहस कर दिया है ।
Debris on the road due to heavy rain in Nainital
नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ के समीप मोड़ पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह पांच बजे से यातायात बंद रहा। दरअसल नैनीताल में आज तड़के सुबह साढ़े तीन बजे से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई जो सुबह छह बजे तक जारी रही। उसके बाद भी रुक रुककर बारिश जारी है। तेज बारिश से जलभराव हो गया है तो वहीं हनुमानगढ़ के पास सड़क पर भूस्खलन के कारण मलबा आ गया है और मलबा हटाने को बुलडोजर लगाया गया है। नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग पर हनुमानगढ़ के निकट सड़क पर मलबा आने से पांच घंटे यातायात बाधित रहा। इस दौरान स्कूली बच्चे, पर्यटक जाम में फंस गए। चार घंटे बाद जेसीबी ने काफी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। वहीं भीमताल में भी बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा आने के कारण आवासीय मकानों के लिए खतरा बढ़ गया है। भवाली नगरपालिका स्कूल तथा भीमताल जून एस्टेट में भी मलबा आया है। यह हाल तब हैं जब उत्तराखंड में मानसून तक आया नहीं है। मानसून से पहले ही जब उत्तराखंड में ऐसे हाल हो रहे हैं तो मॉनसून के दौरान किस हद तक त्रासदी मचेगी इसका अंदाजा लगाना भी हमारे लिए कठिन होगा।