अभी अभी: देहरादून के रायपुर में रेड अलर्ट, 2 से 3 घंटे मूसलाधार बारिश की चेतावनी..सावधान रहें
Dehradun के लिए अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर देहरादून के Raipur क्षेत्र के लिए red alert जारी हुआ है।
Jul 2 2022 5:08PM, Writer:कोमल नेगी
मौसम को लेकर देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है।
Dehradun Raipur Heavy Rain News July 2
खासतौर पर देहरादून के रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 घंटे के लिए रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां 100 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। खास तौर पर रिस्पना नदी और सौंग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। यहां आपको ये भी बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 तारीख तक बारिश का अलर्ट दिया है।