image: Dehradun Raipur Weather Heavy Rain red alert July 2

Video: देहरादून में सच साबित हुई मौसम की भविष्यवाणी, मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर

Dehradun के raipur में heavy rain का red alert जारी किया गया था। आखिरकार ये भविष्यवाणी सच साबित हुई है। देखिए वीडियो (साभार-न्यूज हाईट)
Jul 2 2022 7:37PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून के रायपुर में बीते एक घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है।

Dehradun Raipur Weather Heavy Rain red alert

भारी बारिश से देहरादून में जगह जगह जलभराव की स्थिति आ गई है। इसी के साथ नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने देहरादून के रायपुर इलाके में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। रायपुर क्षेत्र में बीते 1 घण्टे से भारी बारिश हो रही है। रिस्पना और बिन्दाल नदी पानी से लबालब हो गई हैं। निचले इलाकों में और नदी किनारे रह रहे परिवारों को अलर्ट किया गया है। रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। यहां आपको ये भी बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 तारीख तक बारिश का अलर्ट दिया है। देखिए वीडियो (साभार-न्यूज हाईट)

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home