image: Traffic plan for Haridwar Kanwar Yatra

हरिद्वार जाने वाले लोग ध्यान दें, ध्यान से पढ़िए ट्रैफिक प्लान..वरना मिलेगा जाम ही जाम

वर्ष 2019 में करीब चार करोड़ श्रद्धालु कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे थे। इस बार यह आंकड़ा 4.5 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
Jul 6 2022 5:47PM, Writer:कोमल नेगी

कोविड-19 महामारी की वजह से करीब दो साल तक कांवड़ यात्रा बंद रही।

Traffic plan for Haridwar Kanwar Yatra

इस साल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके अनुसार 20 जुलाई तक दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू रहेगा। 20 जुलाई के बाद हाईवे पर दिन में भारी वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे। यूपी, दिल्ली सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाले भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। 20 से 22 जुलाई तक भारी वाहनों को रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक ही छूट रहेगी। 23 और 24 को रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक माल लाने-ले जाने की छूट दी जाएगी। 25 से 27 तक मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा। आगे पढ़िए

मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कलक्ट्रेट सभागार में सिडकुल, रुड़की और भगवानपुर के उद्योगपतियों के साथ कांवड़ यात्रा को देखते हुए बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा अवधि में कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा न हो, सारे वाहन पार्किंग में खड़े होने चाहिए। बैठक में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपतियों से कहा कि कंपनी से कच्चा या पक्का माल लेकर आने और ले जाने वाले वाहन भी सड़क पर पार्क न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने बताया कि मेले में पुलिसकर्मियों सहित समस्त विभागों के सात हजार अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी में तैनात रहेंगे। डीएम ने उद्योगपतियों से सीएसआर फंड के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को पानी की बोतल, रेनकोट, फूड, बिस्किट आदि आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है। बता दें कि वर्ष 2019 में करीब चार करोड़ श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आए थे। इस बार यह आंकड़ा 4.5 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home