image: Smuggler arrested with 5 horns of chital in Kashipur

उत्तराखंड में बेजुबानों के दुश्मन: चीतल के 5 बेशकीमती सींगों के साथ पकड़े गए 2 तस्कर

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चीतल के पांच सींग व 6.80 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
Jul 7 2022 5:04PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

ऊधमसिंहनगर में एसओजी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़ा है।

Smuggler arrested with horns of chital in Kashipur

आरोपी वन्यजीवों के सींगों के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चीतल के पांच सींग व 6.80 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। अवैध तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दी गई है। आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। बुधवार को एसएसपी कार्यालय रुद्रपुर में मामले का खुलासा किया गया। पुलिस ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति अभियान चल रहा है। अभियान के दौरान 6 जुलाई की रात एसओजी की टीम और बाजपुर पुलिस बरहैनी-बन्नाखेड़ा मार्ग पर तलाशी अभियान चला रही थी। आगे पढ़िए

तभी दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर ये सकपका गए और कुछ दूर पहले से ही बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास रखे प्लास्टिक के कट्टे से चीतल के पांच सींग व 6.80 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। चीतल के सींग की कीमत करोड़ों में है। आरोपियों की पहचान काशीपुर निवासी मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत व मेहंदी हसन पुत्र अब्दुल हमीद के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार बरामद पांच वन्य जीव के सींग वी आकारनुमा हैं, जिसमें एक सींग का रंग काला है। वन विभाग जांच कर रहा है कि कहीं इन लोगों ने चीतलों की हत्या तो नहीं की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home