उत्तराखंड: बुलेट पर पटाखा साइलेंसर लगाने वालों की आई शामत, सीज हुई कई बाइक..देखिए वीडियो
बुलेट प्रेमियों की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए तैयार बैठी है उधम सिंह नगर की पुलिस, पुलिस ने सीज की 40 मॉडिफाईड साइलेंसर वालीं मोटरसाइकिलें..देखिए वीडियो
Jul 7 2022 7:20PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
सड़कों पर चलते वक्त अक्सर हमको बाइक की तेज ध्वनि से परेशानी होती है।
Modified Silencer Bullet siege in Udham Singh Nagar
कई बुलेट प्रेमी अपनी बाइक के साइलेंसर की जगह शोर करने वाला, तेज ध्वनि वाला, फायरिंग या पटाखा फोड़ने वाले मोडिफाइड साइलेंसर अपनी बाइक पर फिट कर देते हैं। उनको सड़क पर चलने वाले राहगीरों की बिल्कुल परवाह नहीं होती है। वे शोर मचाते हुए सड़कों पर बाइक लेकर निकलते हैं और लोगों की नाक में दम करते हैं। ऐसे ही बुलेट प्रेमियों की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए तैयार बैठी है उधम सिंह नगर की पुलिस। जी हां, तेज़ ध्वनि एवं पटाखा फोड़ने वाले साइलेन्सर युक्त मोटरसाइकिलों के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा तेजी से कार्यवाही की जा रही है। आगे देखिए वीडियो
अबतक पुलिस द्वारा कुल 40 मोटरसाइकिलों को सीज़ किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि ऐसे बाइक वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त रवैया अपनाएगी और जिसने भी बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर फिट करवाया, उस चालक की बाइक को पुलिस द्वारा सीज कर लिया जाएगा।