रिलायंस जियो यूजर्स के लिए शानदार गिफ्ट... अब मिलेगा दोगुनी रफ्तार !
Apr 25 2017 2:56PM, Writer:मीत
हाल ही में जियो का बयान आया है कि कंपनी के कस्टमर्स की संख्या 11 करोड़ छूने जा रही है। इसके साथ ही इस कंपनी ने अपने नेटवर्क के आकार को दोगुना करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए कंपनी का इरादा भी साफ हो गया है। कंपनी का इरादा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में एक लाख और ज्यादा मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि डेटा यूज के इस्तेमाल के मामले में वह ग्लोबल मार्केट में सबसे बड़े नेटवर्क वाली कंपनी हो गई है। इसके साथ ही आने वाले कुछ ही महीनों में ये कंपनी अपने एक लाख से ज्यादा मोबाइल टावर्स लगाकर नेटवर्क के मामले में भई सबसे बड़ी कंपनी बनने का दम भर रही है। जियो ने साफ कर दिया है कि नेटवर्क के मामले में वो अपना आकार दोगुना करने जा रही है। इससे पहले जियो ने जिस तरह से अपनी सर्विस में फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा का ऑफर दिया था, उस वक्त देश की बाकी टेलिकॉम कंपनियों के पास सस्ते प्लान लाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।
अब कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2017 तक जियो के नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 10.89 करोड़ हो गई। यानी साफ तौर पर कहें तो 11 करोड़ कस्टमर्स बनाने वाली है ये कंपनी। इसके साथ ही ये अब कुछ नए ऐलान भी कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी दावा किया है कि हर महीने 110 करोड़ गीगाबाइट का डेटा ट्रैफिक और 220 करोड़ वॉयस और विडियो कॉल्स हर मिनट के साथ जियो डेटा के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि जियो के कस्टमर्स आज अमेरिका में सभी मोबाइल नेटवर्क के बराबर डेटा की खपत कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि चीन के डेटा यूजर्स से 50 फीसदी ज्यादा लोग जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर ये सच है तो कह सकते हैं कि जियो हर लिहाज से दुनिया की सभी कंपनियों पर भारी पड़ रहा है।
इसके साथ ही इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि भारत के डाटा यूजर्स दुनिया में किसी और देश की तुलना में ज्यादा तेजी से डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही जियो का कहना है कि वो भविष्य के लिए भी शानदार प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने इशारा कर दिया है कि अब कंपनी 5 जी जैसे नेटवर्क की तरफ भी काम करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि ट्राई माईस्पीड पोर्टल के मुताबिक जियो की औसत डाउनलोड स्पीड मार्च, 2017 में 15 एमबीपीएस रही है, जो दुनिया की किसी और ऑपरेटर से दोगुनी है। कह सकते हैं कि आने वाले वक्त में रिलायंस जियो अपने नेटवर्क को और ताकतवर बनाने की कोशिश कर रही है। किल मिलाकर कहें तो आने वाले वक्त में जियो अपने यूजर्स के लिए और भी शानदार तोहफे लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स को और भी ज्यादा फायदा मिल सके।