उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश: रेड अलर्ट के बीच 2 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
बड़ी खबर,मूसलाधार बरसात के कारण आज नैनीताल और पिथौरागढ़ में स्कूल बंद। पढ़िए आज के मौसम का हाल
Jul 9 2022 5:18PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
School Holiday in Pithoragarh Nainital
मौसम विभाग द्वारा आज नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत कई पहाड़ी जनपदों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मूसलाधार बरसात का असर भी देखने को मिल रहा है। अलर्ट के चलते पिथौरागढ़ और नैनीताल के जिलाधिकारियों ने आज दोनों जिलों के स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद के लिए दिनांक 09 जुलाई को जारी किया गया रेड अलर्ट के दृष्टिगत दोनों जिलों के जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया।आगे जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 9 जुलाई (शनिवार) को नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुए नैनीताल के जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल और पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने 9 जुलाई (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है।