image: Road collapses on Nainital-Delhi highway

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, नैनीताल-दिल्ली हाईवे पर सड़क धंसी

नैनीताल में बारिश से मची तबाही, नैनीताल- दिल्ली हाईवे में धंसी सड़क,मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी।
Jul 9 2022 5:32PM, Writer:कोमल नेगी

हल्द्वानी में कल से हो रही मूसलाधार बरसात ने आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

Road collapses on Nainital-Delhi highway

हर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है जिस वजह से सड़कें अवरुद्ध हो रखी हैं और वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कई नाले उफान पर आ गए हैं। यहां तक कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इसके अलावा हल्द्वानी नैनीताल हाईवे में वॉकवे मॉल के पास एक बड़ा गड्ढा बन गया है जो भी दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकता है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम सहित पुलिस यातायात डायवर्ट कर रही है। अधिकारी जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं उप जिला अधिकारी मनीष सिंह का कहना है की जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सक्षम अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं। बता दें कि आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के चम्पावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी को मध्यनजर रखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home