image: Uttarakhand Dr  Nandini Pasi becomes Senior Resident at Chandigarh PGI

उत्तराखंड की डा. नंदिनी को बधाई, देश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में बनी सीनियर रेजिडेंट

यूएसनगर की डा. नंदिनी का पीजीआइ चंडीगढ़ में एसआर के पद पर चयन, आप भी बधाई दें
Jul 11 2022 6:44PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

बाजपुर की बेटी ने समस्त जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया।

Dr. Nandini Pasi of becomes Senior Resident at Chandigarh PGI

देश के दूसरे सबसे बड़े और प्रतिष्ठित मेडिकल अनुसंधान पीजीआइ चंडीगढ़ में बाजपुर की बिटिया डा. नंदिनी पासी का सीनियर रेजिडेंट के पद पर चयन हुआ है। स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ की ओर से सीनियर रेजिडेंट (रेडियो डायग्नोसिस) के एक पद (सामान्य श्रेणी) के लिए 27 मई को परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए देशभर से सैकड़ों चिकित्सकों ने परीक्षा दी। मेरिट के आधार पर डा. नंदिनी पासी को इस पद के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। नंदिनी सोमवार से पीजीआइ चंडीगढ़ में पदभार ग्रहण करेंगी। डा. नंदिनी की प्राथमिक शिक्षा सेंटमेरी स्कूल नैनीताल एवं एमबीबीएस की डिग्री मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली से की है। इसके अलावा नई दिल्ली स्थित बत्रा मेडिकल एवं रिसर्च संस्थान की रेडियो डायग्नोसिस ब्रांच से एमडी की डिग्री इसी वर्ष हासिल की है। उनके चयन के बाद से ही उनके परिजनों के बीच में खुशी की लहर छा गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home