उत्तराखंड से बड़ी खबर: ड्यूटी पर जा रहे 4 शिक्षकों की कार नाले में बही
रामनगर से एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि रामनगर के धनगढ़ी नाले में एक कार बह गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कार में चार शिक्षक सवार थे।
Jul 12 2022 3:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। अब रामनगर से एक बड़ी खबर है।
Car washed away in Ramnagar Dhangarhi drain
बताया जा रहा है कि रामनगर के धनगढ़ी नाले में एक कार बह गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कार में चार शिक्षक सवार थे।चारों शिक्षक ड्यूटी के लिए जा रहे थे। कार सल्ट से मोहान की ओर जा रही थी। इस दौरान कार नाले के तेज बहाव में फंस गई। शिक्षकों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। किसी तरह शिक्षक तो बच गए लेकिन उनकी कार तेज धार में बह गई। नाले के उफान पर आने से सुबह से ही यातायात बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबा जमावड़ा लगा रहा । जलस्तर कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।आपको याद होगा कि पिछले दिनों रामनगर की ढेला नदी में एक कार बह गई थी , जिसमें सवार 10 में से 9 लोगों की मौत हो गई थी। रामनगर में इस तरह के कई नाले व रपटे हैं , जहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं। बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। बारिश आते ही जल्द करने का आश्वासन दिया जाता है।