image: Car swept in heavy flow rain in Dehradun Sahaspur

देहरादून से दुखद खबर: जीजा की आंखों के सामने साले को बहा ले गया सैलाब

कार में तीन लोग सवार थे। ये सभी बचाव टीम के जल्द पहुंचने की दुआ मांग रहे थे, कि तभी एक युवक ने कार से बाहर छलांग लगा दी। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jul 12 2022 4:29PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में आफत की बारिश लोगों के लिए काल साबित हो रही है।

Car swept in heavy flow in Dehradun Sahaspur

जगह-जगह से हादसों की भयावह तस्वीरें आ रही हैं। एक ऐसी ही तस्वीर देहरादून के सहसपुर से आई है। जहां सैलाब के बीच एक कार फंस गई। कार में तीन लोग सवार थे। ये सभी बचाव टीम के जल्द पहुंचने की दुआ मांग रहे थे, कि तभी एक युवक ने कार से बाहर छलांग लगा दी। देखते ही देखते वो सैलाब संग बह गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे अन्य लोगों को बचाव टीमों ने सुरक्षित बचा लिया। शनिवार की देर रात्रि को शिमला बाईपास पर स्थित रपटे के तेज बहाव में कार फंस गई थी। कार में तीन लोग सवार थे। सहसपुर थाना पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो को सुरक्षित बचा लिया, जबकि एक की मौत हो गई। बचाए गए लोगों की पहचान मुकेश शर्मा (43) पुत्र राजवीर शर्मा निवासी नेहरू कॉलोनी और अनिल कुमार (33) पुत्र बिसंबर पाल निवासी चंद्रबनी देहरादून के रूप में हुई।

जबकि उनका साथी राजकुमार (54) निवासी बंजारावाला देहरादून तेज बहाव में बह गया। अनिल कुमार ने बताया कि कार के आगे ट्रक होने की वजह से तेज बहाव का अंदाजा ही नहीं हुआ। रपटे में कार फंसी तो लगा कि अब बचना मुश्किल है। ऊपर वाले से दुआ मांग ही रहे थे कि राजकुमार अचानक कार के बाहर कूद गया और तेज बहाव में बह गया। सुरक्षित बचाया गया मुकेश शर्मा उत्तराखंड पुलिस का जवान है। उसकी तैनाती एसटीएफ देहरादून में है। वहीं हादसे का शिकार हुआ राजकुमार अनिल कुमार का साला था। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं। जिंदगियों को बचाने के लिए एसडीआरएफ ने सर्च लाइट की रोशनी में अभियान शुरू किया। रस्सियों के सहारे किसी तरह कार में फंसे लोगों की जान बचाई गई। घटना के वक्त सभी कार सवार हिमाचल से वापस लौट रहे थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home