image: Car rider girl beat up mother and son in Dehradun

देहरादून में पढ़ी-लिखी कार सवार लड़की की ओछी हरकत, मां-बेटे को बेरहमी से पीटकर भाग गई

पीड़ित महिला ने बताया कि युवती ने उनकी कार को टक्कर मारी। बाद में आरोपी युवती अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आई और मां-बेटे को बेरहमी से पीटा। जानिए पूरा मामला
Jul 12 2022 8:08PM, Writer:कोमल नेगी

प्रदेश में महिलाओं संग होने वाले अपराध बढ़ रहे हैं।

Car rider girl beat up mother and son in Dehradun

देहरादून में कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर एक युवती ने मां-बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी। युवती के साथ आए युवकों ने भी मां-बेटे को मारा-पीटा, हमले में पीड़ित का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाली युवती डॉक्टर है। मारपीट में घायल पल्लवी पैन्यूली गणेश विहार माता मंदिर रोड क्षेत्र में रहती हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में पल्लवी ने बताया कि वह अपने बेटे प्रत्यूष पैन्यूली के साथ बाजार जाने के लिए घर से निकल रही थी। वह गेट बंद कर ही रही थी कि तभी घर के बाहर खड़ी उनकी कार को वहां से गुजर रही एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। आगे पढ़िए

इस कार को एक युवती चला रही थी। युवती के साथ एक युवक भी कार में बैठा था। पल्लवी ने विरोध किया तो युवती ने कार से उतरकर माफी मांगी। तब मामला शांत हो गया था। आरोप है कि कुछ देर बाद युवती ने फोन करके कुछ युवकों को मौके पर बुला लिया। इन सभी ने पल्लवी और उनके बेटे संग गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। हमले में पल्लवी के बेटे प्रत्यूष को गंभीर चोटें आईं। दोनों ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। बहरहाल शिकायत मिलने पर पुलिस ने आकांक्षा नाम की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी युवती एक निजी अस्पताल में चिकित्सक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एक अन्य घटना में मोथरोवाला स्थित एक घर में धमकी भरा पत्र मिला। लेटर में परिवार को गोली मारने की बात लिखी है। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home