गढ़वाल में भीषण हादसा: खाई में गिरने के बाद गंगा में समाई कार, न जाने कितने लोग लापता
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कौड़ियाला के पास एक कार खाई में गिर गई।
Jul 13 2022 9:03AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बरसात का वक्त है और ऐसे में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन किसी न किसी बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।
Car submerged in Ganga river near Kaudiyala
इस बीच ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां कौड़ियाला के पास एक कार खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार खाई में गिरने के बाद गंगा नदी में समा गई। एसडीआरएफ टीम के प्रभारी कविंद्र सजवाण से मिली जानकारी के मुताबिक मुनि की रेती थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है। बताया गया है कि खाई में गिरने के बाद कार नदी में समा गई। आपको बता दें कि इन दिनों भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। यही वजह है कि नदी के किनारे कार का पता नहीं लग पा रहा। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान में जुट गई। अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पा रही है की कार में कितने लोग सवार थे। टीम के गोताखोर भी लगातार कार की तलाश कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।