image: 37 IFS officers transferred in Uttarakhand

उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल..IFS अफसरों के बंपर तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

आईएफएस डॉ. साकेत बडोला को निदेशक राजाजी नेशनल पार्क बनाया गया है। इसी तरह निशांत वर्मा को नंदा देवी बायोस्फीयर का निदेशक बनाया गया है।
Jul 13 2022 3:05PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल का दौर जारी है। पिछले दिनों 50 आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे।

IFS officers transferred in Uttarakhand

इसी कड़ी में अब 37 आईएफएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। आईएफएस डॉ. साकेत बडोला को निदेशक राजाजी नेशनल पार्क बनाया गया है। इसी तरह निशांत वर्मा को नंदा देवी बायोस्फीयर का निदेशक बनाया गया है। उप सचिव, वन सत्यप्रकाश सिंह की ओर से जारी सूची में 37 अफसरों के नाम हैं। डॉ. समीर सिन्हा को प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक बनाया गया है। प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) डॉ. धनंजय मोहन को वन निगम का एमडी बनाया गया है। पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बीपी गुप्ता को एपीसीसीएफ प्रशासन, कपिल लाल को एपीसीसीएफ परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी, कपिल जोशी को एपीसीसीएफ वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी, एसएस रासाईली को एपीसीसीएफ वन संरक्षण, नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म बनाया गया है।

केएम राव को एपीसीसीएफ पर्यावरण, जीएस पांडेय को सीईओ कैंपा, मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक मूल्यांकन, डॉ. तेजस्विनी पाटिल को एफटीआई हल्द्वानी और डॉ. पराग मधुकर धकाते को सीसीएफ वन पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. धीरज पांडेय जिम कॉर्बेट पार्क के निदेशक बनाए गए। डॉ. विनय भार्गव को वन संरक्षक यमुना वृत्त और पंकज कुमार को सीएफ गढ़वाल बनाया गया है। मान सिंह को सीएफ दक्षिणी कुमाऊं, मयंक शेखर झा को डीएफओ हरिद्वार, कहकशां नसीम को उप वन संरक्षक मूल्यांकन व आईटी, दिनकर तिवारी को डीएफओ लैंसडौन, अमित कंवर डीएफओ नरेंद्रनगर, वैभव कुमार को डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी बनाया गया। दीपक सिंह डीएफओ नियोजन मुख्यालय, कुंदन कुमार को डीएफओ रामनगर, आशुतोष सिंह डीएफओ मसूरी, अभिमन्यु डीएफओ रुद्रप्रयाग, चंद्र शेखर जोशी को डीएफओ नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई। देहरादून जू निदेशक का प्रभार डीएफओ देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी को दिया गया है। जबकि राजीव धीमान को वन संरक्षक शिवालिक व भागीरथी बनाया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home