image: Devprayag Pauri motorway will remain closed for 3 days

जरूर खबर: देवप्रयाग से पौड़ी जाने वाले ध्यान दें, 3 दिन के लिए बंद रहेगा मोटर मार्ग

रेल विकास निगम द्वारा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक पूरी देवप्रयाग गजा जाजल मोटर मार्ग में स्थित पुल की भार वहन क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है।
Jul 20 2022 7:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अगर आप देवप्रयाग से पौड़ी गजा जाजल मोटर मार्ग होते हुए जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

Devprayag Pauri motorway will remain closed for 3 days

रेल विकास निगम द्वारा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक पूरी देवप्रयाग गजा जाजल मोटर मार्ग में स्थित पुल की भार वहन क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है। 25 से 27 जुलाई तक स्कूल में लाइव लोड टेस्ट किया जाएगा। इस वजह से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आदेश दिया है कि 25 जुलाई से 27 जुलाई तक यानी 3 दिनों के लिए पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। इसलिए अगर आप इस रास्ते से होते हुए पौड़ी से देवप्रयाग जा रहे हैं तो कृपया खबर को संज्ञान में लें और किसी दूसरे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home