अभी अभी: आज उत्तराखंड में 183 लोग कोरोना पॉजिटिव, देहरादून के लिए खतरे का सिग्नल
आज उत्तराखंड में 183 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पढ़िए uttarakhand Coronavirus health bulletin 21 july
Jul 21 2022 6:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
uttarakhand Coronavirus health bulletin 21 july
आज प्रदेश में 181 नए कोरोना मरीज मिले। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 808 एक्टिव केस हैं। खासतौर पर देहरादून का हाल बुरा है। आज देहरादून में कुल 113 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 7 , चमोली में 2, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 40, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 3, टिहरी गढ़वाल में 4 और उधम सिंह नगर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं। कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, इसलिए आप भी सतर्क रहें। कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का हमेशा पालन करते रहें। कोरोना से जुड़ी खबरों के लिए uttarakhand Coronavirus health bulletin जरूर पढ़ें