उत्तराखंड: मां-पिता को पालकी में लेकर आया कलियुग का श्रवण कुमार..देखिए वीडियो
हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले से एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। देखिए वीडियो
Jul 22 2022 4:49PM, Writer:कोमल नेगी
माता-पिता के लिए बच्चे ही उनका संसार होते हैं, लेकिन बदलते वक्त में कई लोग बुजुर्ग माता-पिता को बोझ समझने लगे हैं। वो उन्हें वृद्धा आश्रमों में छोड़ आते हैं, हालांकि बेहतरी की उम्मीद अभी भी बाकी है।
son bring his mother father to haridwar in palki
हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले से एक ऐसी ही तस्वीर आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। यहां एक युवक अपने माता-पिता को पालकी में बैठाकर कांवड़ यात्रा पर पहुंचा। युवक ने बुजुर्ग माता-पिता को गंगा स्नान कराया और उनका आशीर्वाद लिया। माता-पिता को पालकी में उठाए युवक को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया। लोग युवक को कलियुग का श्रवण कुमार कह रहे हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी युवक का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। साथ ही लिखा कि ‘जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता...वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला...लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है जो पालकी में अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है...मेरा नमन!’। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगे देखिए वीडियो
पिछले दिनों गाजियाबाद के विकास गहलोत भी अपने माता-पिता को पालकी में लेकर कांवड़ मेले में पहुंचे थे। वहीं, हरिद्वार से लेकर रुड़की और नारसन तक बाईपास, हाईवे व कांवड़ पटरी पूरी तरह से शिवमय हो गई है। सोमवार को तीनों मार्गों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा। कांवड़ यात्रा के चरम पर पहुंचने के साथ ही हर रोज कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। कांवड़िए गंगा स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने कांवड़ गंगाजल लेकर जा रहे हैं। देखिए वीडियो