उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, 3 राज्यों की सीमा लांघकर प्रेमी के पास चली आई प्रेमिका
युवक और किशोरी सोशल मीडिया के जरिए मिले थे। नजदीकियां बढ़ीं तो किशोरी घर छोड़कर लालकुआं आ गई, ताकि युवक के साथ रह सके।
Jul 22 2022 6:53PM, Writer:कोमल नेगी
सोशल मीडिया पर पनप रहे रिश्ते नाबालिगों को बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं।
Lalkuan Panipat Boyfriend Girlfriend Social Media Love Story
अब उत्तराखंड के लालकुआं में ही देख लें। यहां रहने वाले एक युवक पर हरियाणा की लड़की का दिल आ गया। पहले बातें हुईं, फिर दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसमें खा लीं। लड़की नाबालिग थी, लेकिन प्यार का फितूर सिर पर कुछ इस कदर चढ़ा कि वो घरबार छोड़कर युवक के घर आ गई। युवक के घरवाले डर गए, उन्हें लगा कि युवक पर नाबालिग को घर से भगाने का आरोप लग सकता है, लेकिन फिर भी वो युवती को घर में रखने के लिए तैयार हो गए। उधर, युवती के नैनीताल में होने की सूचना पर पानीपत पुलिस भी लालकुआं आ धमकी और युवक-युवती को साथ ले गई। अब दोनों को पानीपत कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे पढ़िए
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पानीपत क्षेत्र के समालखा गांव से पिछले हफ्ते एक नाबालिग लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर बुधवार को हरियाणा पुलिस ने किशोरी को लालकुआं के वीआईपी गेट कॉलोनी में रहने वाले युवक के घर से बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि युवक और युवती सोशल मीडिया के जरिए मिले थे। नजदीकियां बढ़ीं तो किशोरी घर छोड़कर लालकुआं आ गई, ताकि युवक के साथ रह सके। हालांकि बीते दिन पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों और युवक के परिजनों के बीच नोक-झोंक भी हुई। युवक के परिजनों का कहना था कि किशोरी अपनी मर्जी से यहां आई थी। बाद में लोगों ने कोतवाली में भी हंगामा किया। बहरहाल हरियाणा पुलिस युवक और किशोरी को साथ ले गई है। जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।