image: Jack maa warns world-0417

चीन की भयंकर चेतावनी…‘दर्द सहने को तैयार रहे दुनिया’...जानिए...क्यों दी ये धमकी ?

Apr 26 2017 4:02PM, Writer:मीत

चीन की कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने दुनिया को बड़ी चेतावनी दी है। जैक मा का कहना है कि पूरी दुनिया को अब दशकों का दर्द सहने के लिए तैयार होना पड़ेगा। आम तौर पर जैक मा कभी इस तरह की बात नहीं करते। वो जब भी कोई भाषण देते हैं, तो उसमें दूरदर्शिता की झलक दिखाई देती है। हमेशा जैक मा अपने भाषण में कहते हैं कि वो भविष्य के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने बड़े खतरे की चेतावनी दे डाली ? इस बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। उनका कहना है कि इंटरनेट इस वक्त पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ और भी बड़ी बातें कही हैं। जैक मा का कहना है कि इंसान को रोबॉट्स के साथ काम करने की सीख मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑटोमेशन और इंटरनेट बेस्ड अर्थव्यवस्थाओं की वजह से ये नुकसान कम किया जा सकता है। जैक मा ने एक समारोह के दौरान ये सारी बातें कही हैं।

जैक मा का साफ साफ कहना है कि आने वाले 30 सालों में दुनिया को खुशी से ज्यादा दुख झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की वजह से लगातार नौकरियों में कमी देखी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले तीन दशकों में सभी तरह के उद्योगों में सामाजिक संघर्षों का असर देखने को मिलेगा और इसका असर जीने के सभी तरह के पहलुओं पर पड़ेगा। जैक मा की बात इसलिए जरूरी हो जाती है क्योंकि वो हमेशा से ही भविष्य के प्रति आश्वस्त रहे हैं। इसके साथ ही जैक मा कहते आए हैं कि भविष्य के लिए वो तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे पहले ई-कॉमर्स बिजनेस की शुरुआत में भी लोगों को चेतावनी दी थी। जैक ने कहा था कि ई-कॉमर्स की वजह से पारंपरिक खुदरा दुकानों का बिजनेस बर्बाद हो सकता है। जैक ने कहा कि उस वक्त किसी ने भी उनकी बात नहगीं सुनी थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस बार नई टेक्नोलॉजी से क्या क्या होने वाला है, इस बारे में वो दुनिया को बताना चाहते हैं।

जैक ने कहा कि लगातार 15 साल से उन्होंने अपने भाषणों में कहा है कि किस तरह से इंटरनेट उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाल सकता है। लेकिन लोगों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। यहां आपको ये भी बता दें कि सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में गिनी जाने वाली अलीबाबा ने कई जगह निवेश किया है। फिल्म प्रोडक्शन से लेकर विडियो स्ट्रीमिंग, फाइनैंस, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे कई बड़े बिजनेस में अलीबाबा ने करोड़ों का निवेश किया है। कहा जाता है कि जैक ने अपने मुल्क के उपभोक्ताओं की नब्ज टटोली है और अब उनकी नजर विदेशों के बाजार पर भी है। अलीबाबा की विस्तारवादी नीति कुछ इस तरह की है कि इससे ऐमजॉन जैसी ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच भिड़ंत हो सकती है। चीन की ये कंपनी अब लगातार नए रास्ते ढूंढ रही है। इसके साथ ही जैक मा की एक खासियत ये भी है कि वो बार बार बैंकिंग उद्योग की आलोचना करते हैं। उनका मानना है कि समाज के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को कर्ज मिलना चाहिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home