उत्तराखंड: अगले 3 दिन 6 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, भूस्खलन और नदियों में उफान का अलर्ट
जुलाई महीने में बारिश से राहत मिलने के आसार कम ही हैं। 27 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। पढ़िए Uttarakhand Weather Report 24 July
Jul 24 2022 7:25PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
प्रदेश मे मौसम राहत देता नहीं दिख रहा। लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।
Uttarakhand Weather Report 24 July
इस बीच मौसम विभाग ने एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर दी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में से तीन दिन के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को गढ़वाल व कुमाऊं जिलों में बारिश की संभावना है, हालांकि इस दिन के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 26 को भी बारिश मुश्किलें बढ़ाएगी। इस दौरान नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। आगे पढ़िए
27 को देहरादून, उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट है। 27 के बाद बारिश में वृद्धि का अनुमान है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में बारिश से राहत मिलने के आसार कम ही हैं। यलो अलर्ट के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, कहीं-कहीं सड़कों के बाधित रहने, जलभराव व नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को सतर्क रहना होगा। उधर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। आपदा से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। ताकि आपदा के समय जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके। इस तरह पहाड़वासियों के लिए अगले कुछ दिन मुश्किल भरे रहेंगे। अगर आप भी पहाड़ की यात्रा पर जा रहे हैं तो मौसम संबंधी जानकारी लेने के बाद ही सफर शुरू करें। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें