जय हो...पीएम मोदी का बंपर तोहफा …करोड़ों किसान बोले…‘जुग-जुग जियो’ !
Apr 26 2017 5:53PM, Writer:मीत
भारत सरकार एक बार फिर से किसानों के लिए बड़ी खबर लेकर आई है। भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खेती को टैक्स के दायरे में लाने को लेकर बयान दिया है। जेटली का साफ साफ कहना है कि किसानों की खेती से हुई आमदनी पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाएगा। जेटली का कहना है कि ये किसानों की मेहनत है और किसानों की मेहनत पर सरकार टैक्स लगाकर पानी नहीं फेरना चाहती है। आपको याद होगा कि इससे पहले मोदी कई बार कह चुके हैं कि देश के किसान देश की तरक्की में सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा किसानों के लिए पहले भी मोदी कई तोहफे दे चुके हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उन्होंने नीति आयोग की 'खेती से आमदनी पर आयकर' वाली रिपोर्ट का पूरा ब्योरा पढ़ा है। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कोई भी भ्रम की स्थिति नहीं रखना चाहते। उन्होंने कहा कि वो साफ साफ कह रहे हैं कि भारत सरकार की किसानों की आमदनी पर टैक्स लगाने की कोई भी योजना नहीं है।
उन्होंने कहा कि शक्तियों के संवैधानिक विभाजन के मुताबिक सरकार के पास खेती से होनेवाली इनकम पर टैक्स लगाने का अधिकार नहीं है। कुल मिलाकर कहें तो उन किसानों के लिए ये अच्छी खबर है, जो इस बारे में सोचकर लगातार परेशान थे कि कहीं भारत सरकार खेती से होने वाली आमदनी पर टैक्स ना लगा दे। अब आपको नीति आयोग के विजन डॉक्य़ूमेंट के बारे में भी बता देते हैं। नीति आयोग के विजन डॉक्युमेंट के पैरा 'इनकम टैक्स ऑन ऐग्रिकल्चर इनकम' में लिखा गया है कि अभी खेती से हुई हर तरह की इनकम को इनकम टैक्स से छूट मिली हुई है। भले ही ये आय कितनी भी ज्यादा हो, या फिर कम ही क्यों ना हो। इसके अलावा इस डॉक्युमेंट में कहा गया है कि खेती से होने वाली इनकम को टैक्स छूट के दायरे में इसलिए रखा गया है क्योंकि किसानों को संरक्षण दिया जा सके।
इससे पहले इस बात को लेकर विवाद इसलिए हुआ था क्योंकि नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ने कहा था कि सरकार के संसाधन बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि व्यक्तिगत आयकर पर दी जाने वाली छूट खत्म करने और कृषि से मिलने वाली आय को टैक्स के दायरे में लाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस तरह से टैक्स का बेस बढ़ेगा। लेकिन अब देश के वित्त मंत्री ने साफ कर दिया है कि किसानो द्वारा खेती से होने वाली आमदनी पर कोी भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद से देश के करोड़ों किसानों के चेहरे पर खुशी छा जाएगी। खैर एक बार फिर से पीएम मोदी देशभर के किसानों के लिए एक बड़ी खबर लेकर आए हैं। अपनी नीतियों और फैसलों की वजह से मोदी लगातार दुनियाभर में लोकप्रिय नेता बनते जा रहे हैं। इससे पहले मोदी के कई फैसलों की दुनिया भर में चर्चा हुई है।