उत्तराखंड: परीक्षा में 1 सवाल का जवाब छूटा तो छात्रा ने की आत्महत्या..बेसुध हुए मां-पिता
हे भगवान, टेस्ट में एक प्रश्न का उत्तर छूटने में छात्रा ने मौत को लगाया गले, मचा कोहराम..2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर
Jul 26 2022 1:26PM, Writer:कोमल नेगी
हम 21 सवीं सदी में जी रहे हैं मगर शर्म की बात है कि आज भी बच्चों के ऊपर मार्क्स लाने का और टॉप करने का दबाव बनाया जा रहा है। उनकी काबिलियत को उनके मार्क्स से तोला जाता है। जिसके कम मार्क्स आते हैं उसको ताने मारे जाते हैं।
9th class student commits suicide in Nainital
यही वजह है कि बच्चों के अंदर एक्ज़ाम में अच्छा परफॉर्म करने का एक प्रेशर है और यह एक जिम्मेदारी है उनके नाजुक कंधों पर। कभी कभी बच्चे इस जिम्मेदारी के बोझ तले इस कदर दब जाते हैं कि जिंदगी खत्म कर देते हैं। ज़रा सोचिए उस समाज की हालत जहां दोस्तो के साथ खेलने कूदने की उम्र में उनके दिमाग में आत्महत्या का ख्याल आता है। नैनीताल जिले के मल्लीताल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मल्लीताल क्षेत्र में यूनिट टेस्ट में महज एक प्रश्न छूटने से परेशान नौवीं की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महज एक प्रश्न के छूटने की वजह से सब मौत को गले लगा लिया। छात्रा के परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा जिसके बाद वे आनन-फान में छात्रा को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। छात्रा के इस कदम से परिवार समेत स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।