पायलट के ‘ब्लडी इंडियन’ कहने से भड़के हरभजन सिंह...पीएमओ तक मचा हाहाकार !
Apr 26 2017 8:17PM, Writer:Shantanu
नस्लभेदी कमेंट की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग हैं जो खुद को सुपीरियर समझते हैं और हिंदुस्तानियों को छोटा। ऐसा ही एक वाक्या धाकड़ क्रिकेटर हरभजन सिंह के सामने हुआ और उसके बाद जो हुआ उस से पूरी एयरलाइन सकते में हैं। जी हां हरभजन एक बार फिर से गुस्से में हैं। उनके गुस्से की वजह क्रिकेट के मैदान से नहीं जुड़ी हुई है एक हिंदुस्तानी को ब्लडी इंडियन कहने के कारण वो भड़के हुए हैं। नस्लभेदी कमेंट को लेकर पूरी दुनिया में विरोध होता है लेकिन भारत में ही एक प्राइवेट एयरलाइन के विदेशी पायलट ने भारतीयों के खिलाफ ही नस्लभेदी कमेंट किया। न केवल नस्लभेदी कमेंट किया बल्कि हाथापाई भी की। पूरा मामला जेट एयरवेज से जुड़ा हुआ है। हरभजन के ट्वीट के बाद से मामला लगातार गर्म हो रहा है। यहां तक कि इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह नेे जेट एयरवेज की फ्लाइट पकड़ी थी। फ्लाइट के पायलट ने दो हिंदुस्तानी मुसाफिरों के साथ नस्लभेदी टिप्पणी की तो हरभजन भड़क गए और ट्वीटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। हरभजन ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को भी टैग किया हालांकि बाद में उन्होंने पीएम का टैग हटा दिया। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बर्नाड होसलिन नाम के पायलेट ने जेट एयरवेज की फ्लाइट में यात्रा कर रहे दो भारतीयों को अपमानित करते हुए फ्लाइट से निकल जाने को कहा, जबकि वो खुद इसी एयरलाइंस के लिए भारत में काम कर रहे हैं. इसके बाद अगले ट्वीट में हरभजन सिंह ने लिखा कि यही नहीं उस पायलट ने फ्लाइट में एक महिला और शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति के साथ हाथापाई भी की और नस्लवादी टिप्पणी की, वहां जो भी हुआ बेहद शर्मनाक था।
हरभजन ने कहा कि वो पायलट भारत में कमा रहा है और भारतीयों को ब्लडी इंडियन कह रहा है कि ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस घटना से हरभजन काफी आहत हैं। सोशल मीडिया पर भी हरभजन के समर्थन में लोग कमेंट कर रहे हैं। इसके फौरन बाद जेट एयरवेज की तरफ से प्रतिक्रिया आई। जेट एयरवेज ने कहा कि सफर कर रहे सभी मुसाफिरों से फीडबैक लिया गया है। मामले की जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि इसी के साथ जिन के साथ बदसलूकी की गई थी एयरलाइन ने उनसे माफी भी मांगी है। और उनको जांच के बारे में जानकारी भी दी है। कुल मिलाकर टीम इंडिया के धाकड़ दगेंदबाज टर्बनेटर ने दिखा दिया है कि वो सच्चे हिंदुस्तानी हैं। किसी भारतीय का अपमान वो बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।