गढ़वाल से शर्मनाक खबर: देवर के साथ थे जिस्मानी संबंध, पत्नी ने अपने पति को ही मार डाला
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में गजब हो गया। यहां पर अवैध संबंध के चलते एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी।
Jul 27 2022 5:59PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में गजब हो गया।
Wife killed husband in Kotdwar
यहां पर अवैध संबंध के चलते एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। महिला का संबंध और किसी के साथ नहीं बल्कि अपने ही देवर के साथ चल रहा था और अवैध संबंध के चलते दोनों ने मिलकर महिला के पति की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी पत्नी फरार बताई जा रही है और पुलिस ने आरोपित महिला की गिरफ्तारी के लिए बिजनौर की ओर पुलिस को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के मोहल्ला काशी रामपुर मल्ला निवासी 38 वर्षीय रिंकू पेंटर था और वह 4 वर्ष से वह मोहल्ला काशीरामपुर मल्ला में अपने छोटे भाई ओम कुमार, अपनी पत्नी दीक्षा एवं दो बच्चों के साथ किराए के मकान पर रहता था। रिंकू की पत्नी पिछले कुछ दिनों से दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुई थी। बताया जा रहा है कि लंबे समय से दीक्षा और ओम कुमार का अवैध संबंध चल रहा था। सोमवार को वह अपने देवर ओम कुमार के साथ कमरे में आई जहां पर उसका उसके पति से झगड़ा हो गया और शाम को ओम कुमार एवं दीक्षा कमरे में ताला लगा कर कहीं चले गए। पड़ोसियों ने दोनों को जाते हुए देख लिया। इसी बीच पड़ोसियों ने रात को कमरे में ताला लगे होने के बावजूद उनका कूलर चलता हुआ देखा तो उनको शक हो गया जिसके बाद उन्होंने ओम कुमार को फोन करके कूलर बंद करने को कहा। थोड़ी देर में ओम कुमार वहां पहुंचा और उसके साथ उसके पड़ोसी भी कमरे के भीतर पहुंचे जहां पर रिंकू का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
उन्होंने तुरंत ही रिंकू के पिता के साथ पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और साथ में ओम कुमार को भी हिरासत में ले लिया था। वहीं बीते मंगलवार की दोपहर को मृतक रिंकू के पिता ने दीक्षा एवं ओम कुमार पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है और पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने ओम कुमार से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने भाभी के साथ अवैध संबंध होने की बात स्वीकारी और कहा कि तकरीबन ढाई माह पूर्व ओम कुमार एवं दीक्षा के बीच अवैध संबंध बन गए थे इसके बाद दीक्षा एवं रिंकू में विवाद बढ़ने लगा था और वह अपने मायके चली गई थी। सोमवार को वह वापस आई तो दीक्षा एवं रिंकू में दोबारा झगड़ा हुआ और गुस्से में रिंकू ने ओम कुमार को लात मार दी। इसके बाद ओम कुमार ने उसका पैर पकड़ लिया और रिंकू जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। दीक्षा ने बेहोश रिंकू के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी। हादसे के बाद दोनों कमरे में ताला लगा कर वहां से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपित पत्नी की खोजबीन की जा रही है और जल्दी ही दीक्षा को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।