image: Kamala Car Service and Puncture Repair in Nainital

उत्तराखंड: 55 साल की कमला नेगी जी को सलाम, एक बार इनके हाथ से गाड़ी सर्विस जरूर करवाएं

नैनीताल की टायर डॉक्टर कमला का जवाब नहीं, ऐसा हुनर है हाथों में, पंक्चर हो या गाड़ी की सर्विस सब बाएं हाथ का खेल..देखिए वीडियो
Jul 29 2022 11:34AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

महिला सशक्तिकरण आज एक जरूरत बन गई है। जरूरत है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढें और अपने रोजगार के लिए मेहनत करें, फिर भले ही वह कितना भी मुश्किल काम क्यों न हो।

Kamala doing Service and Puncture Repair in Nainital

आज हम आपको मिलवा रहे हैं नैनीताल जिले की "टायर डॉक्टर" रामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव ओड़ाखान निवासी कमला नेगी से। इन्होंने रोजगार की एक शानदार मिसाल पेश की है। प्यार से लोग इन्हें दीदी कहते हैं। कमला दी की उम्र 55 वर्ष की है और इस उम्र में भी वे बड़ी आसानी से छोटे बड़े वाहनों सहित जेसीबी के टायर का पंक्चर अकेले ही लगा लेती हैं। गाड़ी रिपेयरिंग सहित सर्विसिंग में उन्हें महारत हासिल है। आगे देखिए वीडियो

किसी को भी परेशानी न हो इसलिए कमला ने दुकान के बाहर ही अपना नम्बर चस्पा कर रखा है, लोग उन्हें फ़ोन करते हैं और वह तुरंत अपने पति के साथ मदद को दुकान में हाजिर हो जाती हैं। वे लगभग 15 साल से अपने पति के साथ गाड़ियों की सर्विसिंग व पंचर जोड़ने का कार्य करती आ रही हैं। उन्होंने घर में रहना न चुनते हुए पति हयात सिंह नेगी से काम सीखने की जिद की और आज वे उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। 55 वर्ष की उम्र में भी उनकी काम करने की सामर्थ्य, फुर्ती और जज्बे को देख सब हैरान हैं। कमला के दो बच्चे हैं। उनका बेटा फौज में तैनात है तो पुत्री की शादी हो गई है। उनका मानना है की मेहनत, लगन और दिल से किए हुए काम मे हर व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home