image: Nepali laborers poured lisa in heads of children in Syalde

उत्तराखंड में नेपाली मजदूरों की घटिया हरकत, स्थानीय बच्चों के सिर-आंख में डलवाया लीसा

बता दें कि बच्चों ने खेल-खेल में लीसे के पेड़ों में लगाए कुछ गमले हटा दिए थे। इस पर तीन नेपाली मजदूरों ने उन्हें पकड़कर लीसे से भरे गमले उनके ऊपर उड़ेल दिए।
Jul 29 2022 2:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्याल्दे ब्लाक के चौना वन पंचायत में असंवेदनशीलता की हद हो गई।

Nepali laborers poured lisa on children in Syalde

कुछ नेपाली मूल के मजदूरों ने जंगल गए पांच मासूम बच्चों को छोटी सी गलती पर उनको कठोर सजा दे डाली और महज गमले गिराने के बदले उन मासूम बच्चों के सिर में लीसा डलवाया। लीसा डालने के मामले में ठेकेदार सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। इससे पहले वन विभाग ने संबंधित लोगों को राजस्व उप निरीक्षक के हवाले कर दिया था। बता दें कि हाल ही में अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के ग्राम पंचायत टिटरी के गुरना गांव निवासी पांच बच्चे चौना के जंगल में गए थे। उन्होंने खेल-खेल में लीसे के पेड़ों में लगाए कुछ गमले हटा दिए थे। इस पर लीसा ठेकेदार के तीन नेपाली मजदूरों ने उन्हें पकड़कर लीसे से भरे गमले उनके ऊपर उड़ेल दिए।

इसकी वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई और लोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। बताया गया है कि लीसा पड़ने से बच्चों को काफी परेशानी हुई। पिछले दो दिन से बच्चे स्कूल में बदहवास हो रहे थे। यह मामला कुछ दिन तो दबा रहा मगर पिछले दो दिनों से इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला फिर तूल पकड़ गया। इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया और वन विभाग ने तीनों नेपालियों को बृहस्पतिवार को राजस्व उप निरीक्षक के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे स्याल्दे के तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि मामले में एक बच्चे कृष्णा के पिता कुशल सिंह ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूल रूप से नेपाल निवासी नीरज बोहरा, मनोज बोहरा और दर्शन धामी के अलावा ठेकेदार अंबादत्त सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 323 व 355 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home