image: Uttarakhand Teacher Eligibility Test Exam Date

उत्तराखंड TET से जुड़ी बड़ी अपडेट: परीक्षा की डेट शीट फाइनल, 4 अगस्त तक करें आवेदन

उत्तराखंड टीईटी परीक्षा यानी Uttarakhand Teacher Eligibility Test से जुड़ी बड़ी खबर है। दो मिनट में पढ़ लीजिए
Jul 29 2022 4:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) Uttarakhand Teacher Eligibility Test के लिए आवेदन की तिथि चार अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

Uttarakhand Teacher Eligibility Test Exam Date

इसी के साथ परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। 30 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। बोर्ड की सचिव डॉ.नीता तिवारी ने बताया कि टीईटी प्रथम एवं द्वितीय में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। पूर्व में आवेदन की तारीख एक जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक रखी गई थी। अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर चार अगस्त कर दी गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई है। वहीं इस साल यह परीक्षा 30 सितंबर को कराई जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण भी जल्द कर लिया जाएगा। यह पहली बार है कि यूटीईटी की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। इस परीक्षा में हर साल हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home