शाबास भुली: वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए दौड़ेगी पहाड़ की उड़नपरी मानसी नेगी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की मानसी नेगी 10 किमी वाक रेस में लेंगी हिस्सा..अग्रिम शुभकामनाएं दें
Jul 29 2022 7:06PM, Writer:कोमल नेगी
राज्य की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं। वे अपनी काबिलियत के दम पर आए दिन सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं।
Mansi Negi to participate in World Athletics Championship
राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों ने सैकड़ों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य की ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अब इंटरनेशनल लेवल पर देवभूमि और देश का नाम ऊंचा करने वाली हैं। उत्तराखंड के चमोली की रहने वाली धावक मानसी नेगी कोलंबिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाती नजर आएंगी। धावक मानसी नेगी का चयन 10 किमी वाक रेस के लिए भारतीय टीम में हुआ है। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि एक से छह अगस्त तक कोलंबिया में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है और उक्त चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के चमोली जनपद निवासी मानसी नेगी का चयन भारतीय टीम में हुआ है जो कि देवभूमि के लिए गर्व की बात है।मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स प्रशिक्षक व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं।