उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरा वाहन, बीजेपी नेता की मौत
टनकपुर–चंपावत नेशनल हाईवे पर एक टिप्पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में टिप्पर स्वामी भाजपा नेता की मौत हो गई
Aug 1 2022 2:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। टनकपुर–चंपावत हाईवे पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
BJP leader Jagdish Singh died in Champawat
इस भीषण हादसे में बीजेपी नेता की मौत हो गई। हादसे में एक ग्रामीण के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। बीजेपी नेता के निधन की खबर मिलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने बताया कि जगदीश सिंह के घटना की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे पढ़िए
जानकारी के मुताबिक भाजपा धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत के बीजेपी बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह सोमवार की सुबह अपने वाहन से कुछ निर्माण सामग्री छोड़ने खेतीखान जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्वाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में जगदीश सिंह और वाहन सवार बेलखेत निवासी नरेश सिंह को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। जब दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने जगदीश सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा नरेश सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया है।