उत्तराखंड: आसमान से गिरी बिजली, महिला की दर्दनाक मौत..बेटे-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
हल्द्वानी के बिंदुखत्ता में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत, बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
Aug 1 2022 2:59PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में मॉनसून कहर बरसा रहा है। पिछले 24 घंटे से उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही है और बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
women dies due to lightning in Bindukhatta
इसी बीच नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता से बेहद दु:खद खबर सामने आई है। यहां पर रावतनगर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। मिली गई जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को ही समस्त प्रदेश में रुक रुक कर बरसात हो रही थी और बिजली चमक रही थी। जोरदार गरज के साथ हुई बरसात के बीच बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय गांव निवासी शंकर दत्त पंत की पत्नी डॉली पंत गौशाला में पशुओं को चारा डाल रही थी। इसी दौरान एक जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई और बिजली की चपेट में आने से वे बेहोश हो गईं। आनन-फानन में डॉली पंत को आस-पड़ोस के लोग एसटीएच हल्द्वानी ले गये, जहां उपचार के दौरान डॉली ने दम तोड़ दिया। डॉली की 12 वर्षीय बेटी सीमा और 10 वर्षीय बेटा रोहित बार बार अपनी मां को याद कर बेसुध हो रहे हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे के बाद से गांव में भी मातम पसर गया है।