image: Pithoragarh Manisha Pant becomes RMO in Police Department

शाबाश: पुलिस डिपार्टमेंट में RMO बनी पिथौरागढ़ की मनीषा, सरस्वती विद्या मंदिर से की है पढ़ाई

Manisha Pant ने Pithoragarh के सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की है। अब मनीषा पंत पुलिस ऑफिसर बनी हैं।
Aug 1 2022 3:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड की बेटियों ने हर बार खुद को अव्वल साबित किया है। चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो..हर जगह इन बेटियों ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है।

Pithoragarh Manisha Pant becomes RMO in Police Department

इन्ही में से एक हैं मनीषा पंत… मनीषा पंत ने पिथौरागढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की है। अब मनीषा पंत पुलिस ऑफिसर बनी हैं। मनीषा पंत का चयन पुलिस टेलीकॉम डिपार्टमेंट में रेडियो मेंटेनेंस ऑफिसर यानी RMO के पद पर हुआ है। आपको बता दें कि मनीषा ने ये परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण की थी। इसके बाद 1 साल के लिए उनकी ट्रेनिंग देहरादून में हुई। कड़ी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मनीषा का चयन पुलिस टेलीकॉम डिपार्टमेंट में रेडियो मेंटेनेंस ऑफिसर के लिए हुआ है। मनीषा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मनीषा पंत ने अपनी इस इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से मनीषा पंत और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home