image: Gangotri yamunotri temple open for tourist-0417

उत्तराखंड यात्रा का आगाज…अब कीजिए मां गंगा-यमुना के साक्षात दर्शन !

Apr 27 2017 11:07AM, Writer:मीत

आर्मी बैंड की धुन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां गंगा की डोली उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ यानी मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई। कल गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं, तीन मई को केदारनाथ और 6 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। गंगा की डोली के साथ यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के श्रद्धालु भी शामिल होने के लिए धराली, मुखवा, हर्षिल पहुंच चुके हैं। गंगा की डोली विदाई को लेकर मुखवा में सुबह से ही पूजा अर्चना चल रही थी। इसके साथ ही मां गंगा की मूर्ति को संवारा गया और सजाया गया। गंगा की डोली आज रात भैरव घाटी में स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। जहां से कल सुबह गंगोत्री धाम के लिए गंगा की डोली रवाना होगी । इसके बाद दोपहर में गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां हवन, पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

इसके अलावा कल ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे। इससे पहले हमने आपको बताया था कि पीएम मोदी एक बार फिर से महादेव का आशीर्वाद लेने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम आ रहे हैं। बाबा केदारनाथ के पट खुलेंगे और मोदी बाबा की शरण में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी तीन मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के समय केदारधाम में मौजूद रहेंगे। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि दो मई को पीएम मोदी दून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दून में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करेंगे और दून में ही रात्रि विश्राम करेंगे। तीन मई को बाबा केदार के दर्शन के बाद पीएम दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी तीन मई को कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम में दर्शन करेंगे। मोदी के स्नागत के लिए तैयारियों जोर -शोर से चल रही हैं।

इसके अलावा रिकार्ड बहुमत से सत्ता में आई भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के आरंभिक पांच-छह महीने के कार्यों की समीक्षा के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड आएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई को कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ आने के लिए मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें उत्तराखंड आने को आमंत्रित किया था। अजय भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त में प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। साथ ही संगठन के क्रियाकलापों के बेहतर क्रियान्वयन का भी संदेश देंगे। ख़बरें ये भी हैं कि पीएम संग उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बाबा केदारनाथ धाम आ सकते हैं लेकिन अभी योगी की इस यात्रा कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home