image: America planning to impose strong restrictions on north korea-0417

तीसरे विश्व युद्ध की धमकी...ट्रम्प की चेतावनी...सनकी से अब होगा संग्राम !

Apr 27 2017 4:21PM, Writer:मीत

हर बार खबर आती है कि नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग नया परमाणु परीक्षण कर रहा है। हाल ही के दिनों में उसने एक और परमाणु परीक्षण किया है। लेकिन अब किम की ये हरकतें अमेरिका को नागवार गुजर रही हैं। अब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक खास रणनीति तैयार की है। हालांकि किम को भी इस बात की अच्छी तरह से जानकारी है। अमेरिका कोशिश कर रहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सके। इस तरह से एक्सपर्ट्स का कहना है कि दोनों देशों के बीच भयंकर तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। बताया जा रहा है कि अमेरिका अब नॉर्थ कोरिया में होने वाले हर परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की तैयारियों में जुटा है। बार बार समझाने के बाद भी सनकी तानाशाह मान नहीं रहा है। इस वजह से अमेरिका की भी खीज लगातार बढ़ती ही जा रही है।

इस बीच खबर ये भी मिल रही है कि किम ने अपने मुल्क में कह दिया है कि वो अमेरिका से किसी भी हाल में नहीं डरने वाला। यानी साफ है कि अमेरिकी के हर वार का जवाब देने के लिए नॉर्थ कोरिया भी तैयार बैठा है। सवाल ये है कि क्या नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लग पाएगा ?दरअसल नॉर्थ कोरिया एक के बाद एक कई परमाणु परीक्षणों को अंजाम दे चुका है। हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपनी सेना के 85वें स्थापना दिवस पर भारी गोलाबारी का भी प्रदर्शन किया। ऐसी गोलाबारी का अभ्यास उसने अब तक कभी नहीं किया था। विशेषज्ञों की मानें तो सैन्य अभ्यास में प्रलय मचा देने वाले टैंकों और तोपों का इस्तेमाल किया गया। उस प्रदर्शन को देखकर लग रहा था जैसे नॉर्थ कोरिया युद्ध से पहले हथियारों में लगे जंग को छुड़ा रहा हो। तीसरे विश्व युद्ध की आहट तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब अमेरिका ने भई हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था। जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, अमेरिका तभी से उत्तर कोरिया से सख्ती से पेश आ रहा है।

हाल ही में उत्तर कोरिया से निपटने के लिए अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा था कि रणनीति तैयार करने का धैर्य अब खत्म हो गया है और अमेरिका के पास कई विकल्प खुले हैं। अमेरिका के प्लान के तहत उत्तर कोरिया पर नए सिरे से कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाने की बात चल रही है। इसके अलावा कुछ कूटनीतिक कदम भी उठाने की बात हो रही है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया पर कुछ आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे। इन सब बातों से नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग काफी बौखलाया हुआ है। वो अपनी सेना को तैयार रहने का आदेश दे चुका है। वहीं अमेरिका का कहना है कि नॉर्थ कोरिया से निपटने के लिए वो बेहतरीन तकनीकि के साथ तैयार है। तो क्या माना जाए ? क्या आने वाला वक्त बेहद खतरनाक साबित होने वाला है? क्या आने वाले वक्त में नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच एक भयंकर युद्ध देखा जा सकता है। इन सब बातों का जवाब भविष्य के गर्भ में ही छुपा है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home