उत्तराखंड: युवक को प्यार में फंसा कर की शादी, सुहागरात के दिन सब लूटकर भागी लुटेरी दुल्हन
आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती पीड़ित के घर से 95 हजार रुपये की नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई।
Aug 11 2022 6:26PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
Bride looted and ran away in Haridwar
यहां एक युवती पर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उससे जबरन शादी करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं शादी के बाद सुहागरात की रात ही दुल्हन नगदी-जेवर लेकर फरार हो गई। अब नाबालिग के पिता ने कोर्ट के माध्यम से इस मामले में केस दर्ज कराया है। लक्सर निवासी दिलशाद की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसमें पीड़ित ने बताया कि भारापुर भौरी निवासी 19 वर्षीय युवती ने उसके नाबालिग बेटे को अपने परिजनों के साथ योजना बनाकर अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उन्हें अपने गांव बुलाया। वहां युवती के परिजन उसे बाइक पर लक्सर के बहादरपुर गांव में छोड़ देने की बात कहकर ले गए। आगे पढ़िए
इस बीच कुछ लोगों ने उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर मौके पर ही उसका लड़की के साथ जबरन निकाह करा दिया। ग्रामीण का आरोप है कि निकाह के बाद उसके बेटे ने घर पहुंचकर जबरन निकाह कराए जाने की जानकारी दी। नाबालिग के पिता ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती उनके घर से 95 हजार रुपये की नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई। परेशान परिवार पुलिस की शरण में पहुंचा, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब पीड़ित परिवार ने इंसाफ पाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उत्तराखंड में शादी के नाम पर धोखाधड़ी और लूट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।