image: Woman hanged while running Instagram in Roorkee

उत्तराखंड: इंस्टाग्राम चलाते चलाते महिला ने लगा ली फांसी, इलाके में हड़कंप

रुड़की में इंस्टाग्राम चलाते हुए महिला ने अचानक लगा ली फांसी, बच्चे ने मां को लटकता देख पड़ोसियों को किया सूचित
Aug 12 2022 3:41PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से एक एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है।

Woman hanged while running Instagram in Roorkee

यहां पर मोहल्ला सोत में एक महिला ने इंस्टाग्राम चलाते हुए पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला उसके पति के साथ कोई भी विवाद नहीं था और ना ही कोई भी ग्रह कलेश था। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले महिला अपने फोन पर इंस्टाग्राम चला रही थी। आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और घटनास्थल पर पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं।

मिली गई जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के रुड़की में स्थित गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में कादिर अपनी पत्नी हुमा और दो बच्चों के साथ में किराए के मकान में रहता था। बीते गुरुवार को करीब 11 बजे कादिर रोज़ की तरह अपने काम पर चला गया और शाम को तकरीबन 4:30 बजे कादिर की पत्नी हुमा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी मृतका के बेटे ने उनके पड़ोसियों को दी। अपनी मां को लटकता हुआ देख बेटे ने पड़ोस में किराए में रह रहे लोगों को इस बारे में बताया लेकिन तब तक हुमा की मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोग आनन-फानन में हुमा के घर गए तो वह पंखे से लटकी हुई थी और उसके फोन पर इंस्टाग्राम चल रहा था। उसके पड़ोसियों ने तुरंत ही पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी ।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home