उत्तराखंड: 7 जिलों के लिए 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती, ये सर्टिफिकेट जरूर लाएं..वरना NO ENTRY
Kotdwar Agniveer Recruitment Rally में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों से 63360 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
Aug 17 2022 9:59PM, Writer:कोमल नेगी
अग्निवीर बनकर सेना में सेवाएं देने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
Kotdwar Agniveer Recruitment Rally from 19th august
अग्निपथ योजना के तहत 19 अगस्त से पौड़ी जनपद के कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने वाली है। इस दौरान अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र लेकर भी आना होगा। प्रमाणपत्र न लाने वाले को रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार को डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और सेना भर्ती अधिकारी कर्नल मुनीष शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों की अहम बैठक में डीएम ने लोनिवि अधिकारियों को हर व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के अधिकारियों से भर्ती स्थल पर विद्युत व्यवस्था के साथ ही जनरेटर की व्यवस्था के लिए कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को भर्ती स्थल पर चिकित्सक टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया।
Kotdwara Agniveer Recruitment
परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विभिन्न स्थानों पर वाहनों की किराया दर चस्पा कर दें, ताकि अभ्यर्थियों को जानकारी मिल सके। खाद्य विभाग को खाद्य व्यवस्था संबंधी जानकारी चस्पा करने और नगर निगम को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था राइंका सुखरो, कुंभीचौड़ व कोटद्वार में की जाएगी। बैठक में सेना भर्ती अधिकारी कर्नल मुनीष शर्मा ने बताया कि भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों से 63360 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357 और टिहरी के 9784 अभ्यर्थी शामिल हैं। उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थी भी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।