उत्तराखंड के सबसे बड़े भर्ती घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, विधायक के भाई का मैनेजर हिरासत में
UKSSSC Paper Leak मामले में एक बड़ी खबर है। हाकम सिंह रावत के बाद विधायक के भाई का मैनेजर भी एसटीएफ की हिरासत में है।
Aug 18 2022 9:19AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला..उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा घोटाला। इस घोटाले यानी UKSSSC Paper Leak में न जाने कितने नाम सामने आ चुके हैं और कितने नाम अभी सामने आने बाकी हैं। क्या हाकम सिंह रावत ही मुख्य कर्ता धर्ता था या हाकम सिंह रावत Hakam Singh Rawat किसी के इशारों पर नाच रहा था? कई राज़ खुलने बाकी हैं। लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
MLA brothers manager detained
एसटीएफ ने पूछताछ के लिए विधायक के भाई का मैनेजर नौगांव से हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक एक विधायक के भाई के मैनेजर को एसटीएफ ने नौगांव से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। हमनवे आपको पहले ही खबर दे दी थी कि हाकम सिंह रावत ने विधायक के भाई के 6-7 लोगों को नौकरी दिलवाई थी। इस बीच उत्तरकाशी का रहने वाला ये युवक यानी मैनेजर कई दिनों से एसटीएफ की रडार पर था। उधर एसटीएफ की पूछताछ में हाकम सिंह से अब आगे की कड़ियाँ जुड़ रही हैं। बता दे की चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत से कई सफेदपोश नेता जुड़े हुए हैं। देखना यह होगा कि क्या एसटीएफ जांच निष्पक्ष तरीके से करेगी या सफेदपोशों के दबाव में आकर यहीं पर मामला रफा-दफा हो जाएगा।