image: Mother ate poison with children in Kashipur

उत्तराखंड: प्रेमी के साथ रह रही थी दो बच्चों की मां, जहर खाकर की खुदकुशी..बेटे की भी मौत

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही मां ने बच्चों को जहर देकर खुद कर ली आत्महत्या, बेटे की हुई मौत, बेटी की हालत गंभीर
Aug 18 2022 11:51AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के काशीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है।

Mother ate poison with children in Kashipur

यहां पर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर देकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया। लिव इन में रह रही महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खिलाने से बेटे की मौत हो गई। बेटी निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। दरअसल मानपुर रोड निवासी कुसुमलता (26) उर्फ प्रीती का विवाह छह वर्ष पूर्व यूपी के रामपुर जिले के दड़ियाल निवासी रामकिशोर से हुआ था। उसका पति रामकिशोर का कुंडा थाने के ग्राम गंगापुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में आना-जाना था। कुसुमलता भी अक्सर वहां आती रहती थी। इसी दौरान उसके अपने रिश्ते के देवर राजा के साथ प्रेम संबंध हो गए। जब मामला उजागर हुआ तो कुसुमलता ने रामकिशोर के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई। तब कुसुम ने राजा के साथ रहने की बात कही। तब तक उसके एक बेटी दीपा और एक बेटा लव हो चुका था। जिसके बाद कुसुम पिछले दस माह से राजा के साथ रह रही थी। उससे एक माह का बेटा जतिन भी है। आगे पढ़िए

राजा रायपुरखुर्द निवासी गुरनाम के फार्म पर ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि हादसा दोनों के बीच मनमुटाव के बाद हुआ। राजा से मनमुटाव होने के बाद कुसुमलता ने अपने दो बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर गटक लिया। दरअसल बच्चे को दवा दिलाने की बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी। दरअसल मंगलवार को राजा सुबह का नाश्ता किए बगैर घर से निकल गया। कुसुमलता ने घर के दरवाजे तक पीछा कर उससे खाना खाकर जाने की जिद की लेकिन राजा उसकी बात अनसुनी कर चला गया। कुसुम ने राजा के मोबाइल पर फोन कर उसे खाने के लिए घर आने को कहा मगर राजा ने आने से इंकार कर दिया। कुसुम कुछ बात का इतना बुरा लग गया कि वह अपने दोनों बच्चों को दोपहर करीब दो बजे दो बच्चों को लेकर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसके कमरे से उल्टियां होने की आवाजें आने लगीं। इस पर जेठानियों ने कमरे में जाकर देखा तो तीनों बेसुध पड़े थे। इसके बाद परिजनों के बीच में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में राजा को इस बारे में सूचित किया। सूचना पर घर पहुंचे राजा ने तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से उन्हें गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रात में कुसुमलता और उसके दो वर्षीय पुत्र लव की मौत हो गई जबकि चार वर्षीय दीपा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home