image: KRK statement on Rishabh Pant Urvashi Rautela controversy

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत को KRK ने कहा- ‘तू गधा, 1 नंबर का गंवार है’..देखिए वीडियो

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत Rishabh Pant को लेकर KRK का बयान सामने आया है। उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela वाले विवाद ने नया रूप ले लिया है। देखिए वीडियो
Aug 19 2022 2:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

Rishabh Pant Urvashi Rautela controversy

इन दिनों उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela और ऋषभ पंत Rishabh Pant को लेकर भारी बवाल चल रहा है। दोनों के बीच जमकर सोशल मीडिया पर हाज़िर जवाबी हुई। इस सारे मुद्दे की शुरुआत उर्वशी के एक इंटरव्यू से हुई थी, जिसमें उन्होंने मिस्टर RP कहते हुए कहा था कि RP ने उनका 10 घंटे के लिए इंतज़ार किया था। अब इस इंटरव्यू के बाद भारतीय क्रिकेटऱ और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर उर्वशी के लिए बिना नाम लिए एक स्टोरी लगा दी, जिसमें उन्होंने उर्वशी पर ख्याति पाने के लिए झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। आगे देखिए वीडियो

KRK statement on Rishabh Pant Urvashi Rautela controversy

अब इस विवाद में केआरके यानी कमाल राशिद खान भी कूद गया है। केआरके ने बेहद अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उसने कहा कि “ऋषभ पंत अनपढ़ है, गंवार है। ये नहीं कि चुप हो जाता, जो होना था वो हो गया। KRK ने कहा कि - ऋषभ गंवार को समझ नहीं आया होगा कि अगर वो कुछ बोलेगा तो उसी की बेईज़्ज़ती होगी। अरे भाई किसी लड़की ने तुम्हारा नाम नहीं लिया, बस बात खत्म तुम चुप रहो। आगे KRK ने कहा कि- चुप इसलिए भी नहीं रहा गया क्योंकि उर्वशी ने जो कहा, वो सच था। ऋषभ पंत Rishabh Pant ही वो लुक्खा था, जिसनें घंटो उर्वशी Urvashi Rautela का इंतज़ार किया था। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home