image: Earthquake in Pithoragarh bageshwar uttarakhand

अभी अभी: उत्तराखंड के 2 जिलों में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

इस बार Pithoragarh and bageshwar district में Earthquake के झटके लगे। भूकंप के बाद घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले गए।
Aug 19 2022 4:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Earthquake in Pithoragarh bageshwar district

इस बार पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार दोपहर बारिश के बीच पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर ज‍िले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केंद्र बरीखालसा और तेजम तहसील के समीप रामगंगा नदी पार बताया जा रहा है। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। वहीं बागेश्वर जिला में शुक्रवार अपराह्न 12.55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है। आगे पढ़िए

Earthquake report in uttarakhand

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप से क्षति की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है। इस बीच वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने भूकंप को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के नीचे लगातार हलचल हो रही है, ऐसे में हमें भूकंप के झटकों के लिए तैयार रहना होगा। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार कहते हैं कि उत्तराखंड करीब 2400 किमी लंबी इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट पर स्थित है। इंडियन प्लेट हर साल यूरेशियन प्लेट के नीचे 40 से 50 मिलीमीटर तक धंस रही है। जिस वजह से धरती हिल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home