image: School holiday in Pauri and Dehradun due to heavy rains in Uttarakhand

बड़ी खबर: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, 2 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

Uttarakhand Rains उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते Pauri and Dehradun के सभी School हुए बंद..पढ़िए पूरी खबर
Aug 20 2022 2:36PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में बरसात रौद्र रूप दिखा रही है। बीती दो दिनों से हो रही जबरदस्त बरसात के कारण देहरादून जिले एवं पौड़ी जिले के सभी स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

School holiday in Pauri and Dehradun

भारी बारिश के चलते बच्चों का स्कूल आना रिस्की है इसलिए देहरादून एवं पौड़ी जिले के सभी स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें कि देहरादून में बीते शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डा. मुकुल कुमार सती ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। भारी वर्षा के चलते सुबह जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार को सभी राजकीय व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

School holiday in Dehradun

शनिवार की सुबह जब बच्‍चे स्कूल पहुंच गए तब छुट्टी का आदेश आया। जिससे बच्चे और अभिभावक बेहद परेशान हुए। स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच छुट्टी की सूचना दी जिसके चलते बच्चों एवं अभिभावकों को सूचित करना मुमकिन नहीं हो पाया। भारी वर्षा में स्कूल पहुंचकर बच्‍चे वापस लौटे।

School holiday in Pauri

वहीं पौड़ी जिले में भी स्‍कूलों की छुट्टी डिक्लेयर हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मौसम खराब होने एवं अतिवृष्टि होने के कारण शनिवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त आंगनबाड़ी और 12वीं तक के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्‍कूल बंद रहेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home