देहरादून: तमसा नदी ने दिखाया रौद्र रूप,टपकेश्वर मंदिर का पुल बहा..देखिए वीडियो
Dehradun में मूसलाधार बारिश की वजह से टपकेश्वर मंदिर Tapkeshwar temple में स्थित पुल bridge पूरी तरह से बह collapse गया है। ये वीडियो देखिए
Aug 20 2022 5:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून में कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।
Dehradun Tapkeshwar temple bridge collapse
उधर देहरादून के टपकेश्वर मंदिर से एक बड़ी खबर आ रही है। मंदिर से लगकर बहने वाली तमसा नदी भारी बारिश से उफान पर है। पानी के तेज उफान के चलते टपकेश्वर में तमसा नदी के उस पार मौजूद संतोषी माता मंदिर में जाने वाला लोहे का पुल बह गया। इस वजह से मंदिर की दूसरी तरफ संतोषी माता मंदिर में जाने वाला मार्ग बंद हो गया। टपकेश्वर में लगी बड़ी हनुमान जी की मूर्ति के आसपास मौजूद सभी छोटी मूर्तियां पानी में बह गईं हैं। आगे देखिए वीडियो
संतोषी माता मंदिर के बगल में मौजूद मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर को भी नुकसान हुआ है।
dehradun tapkeshwar temple video
पुजारी आचार्य विपिन जोशी का कहना है कि लगातार कल से हो रही बारिश के चलते मंदिर परिसर में काफी नुकसान हुआ है। साल 2013 के बाद पहली बार इस तरह का मंजर टपकेश्वर में देखने को मिल रहा है। देखिए वीडियो