उत्तराखंड से अपील: 5 दिनों से लापता है बेतालघाट की छात्रा सुमन..ढूंढने में मदद करें, शेयर करें
Nainital जिले के Betalghat विकासखंड के ग्राम कांडा की मूल निवासी 20 वर्षीय सुमन Suman पिछले 5 दिनों से लापता हो रखी है।
Aug 21 2022 3:23PM, Writer:कोमल नेगी
आपसे अपील है कि खबर को शेयर जरूर करें। आपका एक शेयर सुमन को ढूंढने में मददगार साबित हो सकता है।
student of Betalghat Suman missing from haldwani
नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकासखंड के ग्राम कांडा की मूल निवासी एवं वर्तमान में हल्द्वानी की रहने वाली 20 वर्षीय सुमन पिछले 5 दिनों से लापता हो रखी है। वह कॉलेज में पढ़ती है और हल्द्वानी में अपने किसी परिचित के घर पर रहती है। 16 अगस्त को सुमन सीसीटीवी कैमरे में घर की दीवार फांदते हुए नजर आए और उसके बाद लापता हो गई। ऐसे में सुमन के परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसे ढूंढने की गुहार लगाई है। आगे पढ़िए
बताया गया कि 20 वर्षीय सुमन पुत्री देव सिंह पास के ही गांव के निवासी और हल्द्वानी में कृषि विभाग में कार्यरत रमेश जोशी के साथ अमरावती कॉलोनी में रहती थी। और वह बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी। 3 अगस्त से उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। 16 अगस्त को सुबह तकरीबन 6 बजे का घर की सीसीटीवी कैमरे में दीवार फांदते हुए नजर आई है और तब से ही वह घर वापस नहीं आई है और लापता हो रखी है। सुमन जिस फोन का इस्तेमाल करती थी वह फोन भी घर पर ही छोड़ कर गई है और तब से सुमन का कोई भी अता पता नहीं लग पाया है। हमारी आपसे दरख्वास्त है कि अगर आपको गुमशुदा सुमन के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो आप 9412926324 पर संपर्क करें।